MAIN MENU

NATIONAL LIBRARIAN DAY CELEBRATION 12-08-2025

 NATIONAL LIBRARIAN DAY


 




केंद्रीय विद्यालय रंगापहाड़ में मनाया गया नेशनल लाइब्रेरियन दिवस। 

केंद्रीय विद्यालय रंगापहाड़ में 12 अगस्त को  स्कूल के सभागार में नेशनल लाइब्रेरियन दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 7 के विद्यार्थियों द्वारा की गई जिसमें एक नाटक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से दूसरे विद्यार्थियों को किताबों के प्रति प्रेरित किया।




कक्षा छठी की छात्रा ने डॉ. रंगनाथन की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती मंजू ने नेशनल लाइब्रेरियन दिवस मनाने के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार गणित के प्रोफेसर होने के बावजूद डॉ. रंगनाथन ने लाइब्रेरी विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर उसे नई पहचान दी और उनके द्वारा दिए गए पांच सूत्र ने लाइब्रेरी साइंस जगत में क्रांति ला दी। ।


 लाइब्रेरियन दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को अलग-अलग कक्षाओं में क्विज प्रतियोगिता और विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और अधिक पढ़ने की प्रेरणा जगाई तथा उन्हें नियमित रूप से पुस्तकों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित किया।


विद्यालय के विद्यार्थियों को पुस्तक एवं पुस्तकालय के महत्व एवं पठन संस्कृति पर प्रेरक विचार साझा किए। 

National Reading 📚 Month & Reading Promotion Week (JULY)..

 National Reading Month & Reading Promotion Week 2025

KENDRIYA VIDYALAYA RANGAPAHAR CANTT 

As part of our celebration of National Reading Month and Reading Promotion Week organized a vibrant array of reading activities to inspire young minds.














The week also featured book reviews, storytelling, and reading challenges, all encouraging students to embrace the joy of reading. KV RANGAPAHAR CANTT continues to nurture lifelong readers and celebrate the power of books in shaping young minds.